Monday, August 31, 2015

कहो

दीखता है सन्नाटा, उसके रंग
काला अंधेर, चुँधियाती सुफ़ैदी

कुछ तो कहो, कहाँ हो, कैसी हो?

Visible Silence, Black like Nights, Blinding Whites,
Say something Dear, How're You; Where are You?


Tuesday, August 18, 2015

गुलज़ार

कमरा है, न क़िताबें न ब्लैकबोर्ड न चॉक ही
पाठशाला है मगर, मास्टर जी, उनके लफ़्ज़

जानती हो, आज सालगिराह है गुलज़ार की!

No classroom, no books, no board, no chalk,
Yet it's my School, my Teacher & His Words,

You know Dear, it's Gulzar's Birthday today!


*Dedicated to my poetic guru, Gulzar sahab on his 81st Birthday.

Thursday, August 13, 2015

नैमत

ज़मीं को आसमां ने नैमत बक्शी है
सब्ज़ नट-खट से पत्ते, टपक रहे हैं

भीगे बालों में बड़ी शरीर लगती हो।

Earth's been Blessed by Heavens,
Green Mischievous Leaves, Drip,

So Naughty You're, with Wet Hair.

Tuesday, August 11, 2015

नव्ज़

पलकें चूमतीं हैं हर वक़्त
तुम्हारी स्याह आँखों को

क़लम की ज़िंदा नव्ज़ मेरी। 

Eyelids Kiss your Inky Eyes,
Breathing Pulse of My Pen.

Monday, August 10, 2015

इक रोज़ फिर

पिन्जर सी टहनियाँ भर हैं, न पत्ते न फूल
छिपी है सीने में जहाँ जड़ें रूह तक गहरी हैं

इक रोज़ फिर मिलेगी वो जब बरसात होगी।

Skeletal branches sans leaves or buds,
Roots yet reach Deep within the Spirit,

Will Find Her again on a day it Rains.

Sunday, August 9, 2015

रंगरेज़

जब डूबा वो मैं ही था
ज्यों उभरा मैं न रहा

रंगरेज़ मेरी, क्या रंगा!

Dove as Myself, Emerged Changed,
See, how you've Dyed me, My Dyer!