Sunday, August 28, 2016

गीली नव्ज़

नव्ज़ों में रिसता ये पानी, कभी सियाही का उफान था
कलम की नोक बस कोरे लफ़्ज़ कुरेदती है क़ाग़ज़ पर

क़लम और नोटबुक का वादा अधूरा छोड़ गई हो तुम।

This Water trickling in the veins, once was stormy Ink,
The Nib painfully scratches blank words on the Paper,

You left, breaking the Promise of a pen and a notebook.

Saturday, August 27, 2016

बीती

गहरी दबी थीं, पर गर्माहट थी
पल भर में सर्द लाश बना दिया

झूठ वो तुम्हारा रोज़ चुभता है |

Buried deep within yet had a warmth
Froze into a corpse within a moment

That lie of yours cuts deep everyday.

Thursday, August 25, 2016

गाँठ

तंग भूलभुलैया गलियों से सीने के गुज़रते
थकी-थकी सी यूँ वो आपस में उलझ गई हैं

पीठ थप-थपा दो ज़रा, साँस आ जाए फिर।

Trudging through those narrow mazes
Tired breaths knotted within the chest

Just pat on my back, I'll breathe anew.

Wednesday, August 10, 2016

तलब

अर्से की तनहाई है कोरी
बड़ी उमराई तलब सी है

क़ाग़ज़ मैं, बिन सियाही।

Blank old solitude, Aged thirst,
Am Paper, long without its Ink.

Thursday, August 4, 2016

सच

दरारें
दीवारें

रिश्ते।

Cracks, Walls
Relationships.