Friday, March 4, 2016

सराब

रेत पर दौड़ते दौड़ते धोखा सा हो गया
दूर जो देखा था पानी वो सराब भर था

थक गया हूँ अब तन्हा चला नहीं जाता।

Chased for an Oasis, a mere Mirage,
Too tired am I now to Walk Solitary.

Tuesday, March 1, 2016

बोसा

माथे पर होठों पर
जिस्म ओ रूह पर

इक बोसा तुम्हारा।

On the temple, the lips,
On the body & the soul,

That one kiss of yours.

क़त्ल

क़त्ल तो हुआ है
पर मौत नहीं हुई

ज़िंदा नहीं, पर हूँ।

A Murder, but no Death,
Am not Alive, just Exist.