Tuesday, December 27, 2016

क्यों यों ही?

वक़्त भी यों कुछ ख़ास नहीं होता न बीती याद कोई ताज़ा
न कोई हाथ छेड़ता है क़ाग़ज़ न हवा ही उसे पलट जाती है

क्यों क़लम उठाए बिना ही कभी, सियाही छलक जाती है?

Neither some particular time nor does any past resurface,
No hand does tease the paper nor does any breeze turn it,

Why at times does the ink bleed without touching the pen?

Friday, December 23, 2016

भूले पते

सूखा बरस रहा है दिल पर बंजर
आँखों में सावन उफ़नता जलता

मौसम पते भूल गए हैं सब मेरे।

Draught rains over the barren heart,
Eyes break dams with burning floods,

Seasons have all lost my whereabouts.

Thursday, December 22, 2016

करघा

क़ाग़ज़ का सोचा था तुमने, सो गोंद लाई थी
धागों का समझकर मैं, करघा लिए खड़ा रहा

जाना, रिश्ते चिपक कर नहीं बुन कर बनते हैं।

Assuming of paper, you had brought along glue,
I had thought of threads and waited with a loom,

Relationships aren't glued but have to be woven.


करघा- A weaver's loom

Tuesday, December 20, 2016

गुज़ारिश

रह रह कर जल रहा है वो नमक इक अर्से का
सूखी आँखें बेनीन्द सी अब बंद भी नहीं होतीं

गुज़ारिश है कि अपनी यादें वापिस ले जाओ।

It keeps singing from time to time, that old salt
Dried sleepless eyes, now no longer close even

I implore you, please take back your memories.

Tuesday, December 13, 2016

भींच

महीन पन्नी का बना, रंगीन टूटी डोर से बँधा हुआ
धड़कनों सा फड़फड़ाता है, के कैसे डोर वो टूट जाए

एक क़ैद है माँजे से, एक को भींच रखा है साँसों ने।

A flimsy paper body, tied colourful to a snipped string,
Desperately flapping heartbeats to break free of it all,

One's trapped by the line, other smothered by breaths.

Sunday, November 6, 2016

हद

कभी हाँ
फिर ना

अब बस।

Now yes,
Then no,

Enough. 

Sunday, October 30, 2016

पढ़ी न पढ़ी

ख़ामोशी से टीस उठती है, कहें तो फाँस सी चुभती है
हर सूरत में जब दर्द होना हो तो फिर कह कर ही सही

दिवाली की मुबारक़बाद भेजी थी, तुमने पढ़ी न पढ़ी।

Remaining silent stings, expressing pricks like a thorn
If it is to hurt either ways, better hurt when expressed

Wished You for Diwali, wonder you read or ignored it.

Sunday, October 9, 2016

उम्र

सोच से शुरू सच्चाई पर ख़त्म
या ख़त्म आख़िरी साँस के संग

उम्र कितनी होती है उम्मीद की?

Begins as thought, ends at truth,
Or does it end at the last breath;

How long lasts the life of Hope?

Saturday, October 8, 2016

चुभन

आईने के टुकड़ों सी नुकीली
आँखों में चुभते नहीं थकती

न तो आँसू आते हैं न नींद।

As sharp as the shards of a mirror
Pricking at the eyes, without tiring

Neither relieved by tears nor sleep.

Tuesday, September 27, 2016

वो साथ

न ज़ुबां तंग पड़े, न हँसीं
न ही आँसू बहते शर्माएं

वो साथ अब साथ है मेरे।

The talk never slacks nor the laughter
Neither do the tears shy from flowing,

Am together with such a togetherness.

डर

जाने कितनी बाक़ी, जाने और कितनी गहराईं हैं ये जड़ें,
खोदते खोदते डर है कहीं वो ज़मीन ही न ख़त्म हो जाए

हर कोशिश भुलाने की तुम्हे मुझे कतरों में मिटा रही है।

Wonder how much're left and how deeper these roots run,
Afraid no more earth might remain trying to dig them out,

Every attempt to forget you leaves lesser and lesser of me.

Tuesday, September 20, 2016

जाना, पहचाना, फिर...

बात और थी जब सिर्फ़ जाना करते थे लफ़्ज़ों के आर-पार
ज्यूँ लफ़्ज़ करीब आते गए, जो जानते थे, पहचानने लगे

आज का दिन मगर तुम तब भी भूलती थी, फिर आज भी।

'Twas different when we merely Acquainted across words,
But as those words drew ever closer, we Knew each other,

You'd forgotten today's day then, like you've today again. 

Monday, September 19, 2016

बसंती रौशनी

बसंती रौशनी, धूल की आँधी और बरसाती हवा
भुलाते भी न भूलती हैं वो आपस की बातें पुरानी

तुम जो मेरी न रही अब ये मौसम भी मेरा न रहा।

Pale yellow twilight, dust storm, rainy winds,
Can't forget despite trying, our words of yore,

Cause You aren't mine, neither is this weather.


*बसंती- Saffron or Yellow; in this case, Yellow

Thursday, September 15, 2016

नमी

जाने क्या वजह, वजह है भी के नहीं, क्या पता
बस बैठे बैठे कभी दिल भर कर छलक जाता है

देखा होगा तुमने, मेरी आँखें यूँ ही भर आती हैं।

Wonder why; if there is any reason at all or none
The heart. suddenly gets overwhelmed, overflows

You might've seen my eyes brim over just like that.

Friday, September 9, 2016

गिरवी

सलाखें हैं घेरे हुए, ज़ंजीर से जकड़े हुए
न धड़कनें थमतीं हैं, न साँसें छूटतीं हैं

रूह इस गिरवी जिस्म से छूट ही जाए।

Surrounded by bars & shackled down in chains
Neither the heartbeats quit nor the breaths stop

May the spirit be liberated of this pawned body.


Saturday, September 3, 2016

ख़लिश

ख़ुशी ख़ुशी मैं, खुद से अपना बस देते ही गया
जितना दिया उतना मुक़म्मिल महसूस किया

तुम गई, सिवाय इक ख़लिश के कुछ नहीं बचा।

Happily, I gave away of my own self
More I gave, the more complete I felt

You left, all that remains is vacuum.

Thursday, September 1, 2016

वो क़िताब

हर्फ़ों का पुलिंदा वो ज़ुबाँ था जो दिल के लिए
सुफैद ज़िल्द में बंधे छपे क़ाग़ज़ों में भेजा था

जाने उस क़िताब का क्या किया होगा तुमने।

That bunch of alphabets, language for the heart,
Had sent them on printed paper bound in white,

Wonder what would you have done of that book.

Sunday, August 28, 2016

गीली नव्ज़

नव्ज़ों में रिसता ये पानी, कभी सियाही का उफान था
कलम की नोक बस कोरे लफ़्ज़ कुरेदती है क़ाग़ज़ पर

क़लम और नोटबुक का वादा अधूरा छोड़ गई हो तुम।

This Water trickling in the veins, once was stormy Ink,
The Nib painfully scratches blank words on the Paper,

You left, breaking the Promise of a pen and a notebook.

Saturday, August 27, 2016

बीती

गहरी दबी थीं, पर गर्माहट थी
पल भर में सर्द लाश बना दिया

झूठ वो तुम्हारा रोज़ चुभता है |

Buried deep within yet had a warmth
Froze into a corpse within a moment

That lie of yours cuts deep everyday.

Thursday, August 25, 2016

गाँठ

तंग भूलभुलैया गलियों से सीने के गुज़रते
थकी-थकी सी यूँ वो आपस में उलझ गई हैं

पीठ थप-थपा दो ज़रा, साँस आ जाए फिर।

Trudging through those narrow mazes
Tired breaths knotted within the chest

Just pat on my back, I'll breathe anew.

Wednesday, August 10, 2016

तलब

अर्से की तनहाई है कोरी
बड़ी उमराई तलब सी है

क़ाग़ज़ मैं, बिन सियाही।

Blank old solitude, Aged thirst,
Am Paper, long without its Ink.

Thursday, August 4, 2016

सच

दरारें
दीवारें

रिश्ते।

Cracks, Walls
Relationships.

Saturday, July 30, 2016

उड़ान

उड़ान नहीं है पंखों की
हो भी तो कहाँ को उड़ें

न तुम हो, न मंज़िल।

No Flight of Wings,
Nowhere to Fly too,

No You, no Purpose.

Thursday, July 21, 2016

ख़्वाबों की कोशिश

ख़्वाबों की कोशिश खुली आँखों से होती हैं
रातें तो जागते गुज़रती नहीं, बस कटतीं हैं

या तुम आ जाओ, या वो नींद ही आ जाए।

The quest of dreams is with open eyes,
Wakeful nights don't end, just pass by,

You come by or let That Sleep engulf.

Sunday, July 10, 2016

रात

नम हवा थी ठहरी सी बोझल
महक, महक में घुल रही थी

रात हम दोनों ही न सोए थे।

The air, moist, fogged, hushed
And scent, merged into Scent

Neither of Us, slept the Night.

Saturday, July 9, 2016

उफ़क़ पर

वीरां सी ग़ुज़र में पड़े हैं अब तब
कारवाँ और पीछे छूट भी गए हैं

क़दम थमे राह, आँखें उफ़क़ पर।

Caravans passed and left behind, Empty trudge,
Feet yet stay on the Road, Eyes on the Horizon.

Tuesday, July 5, 2016

कुछ और

उबलता रहता है, अंदर जलता है
है कुछ, पर कुछ और की तरह है

न ग़ुस्सा न दर्द फिर क्यों यादें हैं?

Boils, Burns within; It is, but is so Unlike It,
Why the Memories, without Anger or Pain?

Saturday, June 25, 2016

मैं?

वो पत्थर नहीं जिसे गुज़रती हवा तराश दे
दीवार ईंट की जो बस कतरा कतरा बिखरे

सुना है के मैं हूँ, क्या सचमुच ये मैं ही हूँ?

Not like a wind carved stone,
Rather a disintegrating wall,

Heard it's me; really is it me?

Monday, June 20, 2016

छाप

सीसे की ग़लती रबड़ रगड़ निकलता है
सियाही रगड़ो तो क़ाग़ज़ उधड़ जाता है

मीटने को तैयार हूँ, ये छाप मीट जाए।

Lead's mistakes can still well be erased,
Rubbing off Ink, shreds the Paper itself

Ready to End, if it can then be Erased.

Saturday, June 11, 2016

पोशीदा

इक अर्सा हुआ आज सियाही अब कुछ भी न रही
क़ाग़ज़ पर क़लम के पोशीदा निशान होते जाते है

ज़रा सा छूँ कर देखना, उँगलियाँ पढ़ लेंगीं ज़ख्म।

There's been no Ink, since an age now, 
Pen keeps invisibly marking the Paper,

Touch and Fingers'll read the wounds.

Tuesday, June 7, 2016

बोसा

नरम रुई की डली
चाय की नम भाप

तुम्हारा वो बोसा।

A soft ball of cotton 
Moist steaming Tea,

That Kiss of Yours.

Wednesday, June 1, 2016

ठहर

रगों की दौड़ थक गयी है
मौका नहीं है आराम का

तुम आओ तो ठहर जाऊँ।

Flowing tired Veins, Nothing worth a rest,
If only You could come, I can finally Rest.

Thursday, May 19, 2016

पँख

धागे कट गए सारे, बीच दीवार सी खड़ी हो गई
इक नज़र भर की चाह अब भी छलक जाती है

भले रोज़ भर ही को सही, क़ाश मेरे पँख होते।

All is Severed, all is Walled up, yet
The need for a glance overwhelms,

Just for a day if only, I had Wings.


Friday, May 6, 2016

माचिस

ख़ास इक ज़ायके की आदत लग गयी थी
परोसा जाता था पर पकाना नहीं सिखाया

माचिस मिली है, जाऊँ चूल्हा तो जला लूँ।

Had gotten used to one Special Taste,
Only Served & never taught to Cook,

Matches rediscovered, should Relight.


घुला

सोचें तो कितना गहरा होता है पानी
सागर में लहरे चाहे आँखों से छलके

नमक घुला हुआ जो तेज़ाब लगता है।

Ocean Waves or Brimming Eyes, 
Water's always Deep so to think,

Just diffused Salt, yet stings Acid.

Saturday, April 30, 2016

राह पर

ग़ुज़र रही है वीराँ आज से माज़ी की भीड़
राह पर रात भर होता है इंतज़ार अकेले

बाँहों में भर लो, यूँ सोऊँ के सो ही जाऊँ।

Crowded Past parades, through an Empty Present
The Wait lonely, stands the road through the Night

Wrap me in Yours Arms, I Sleep so I Sleep Forever.

Thursday, April 28, 2016

दिल ए भरोसा

साथ न होने का सिर्फ ग़म भर ही है
छोड़ जाने के लहज़े से लेकिन, दर्द है

दिल ए भरोसा ही तो था, तोड़ दिया।

Mere regret for our separation, 
What Hurts, is the way you left,

Was a Trusting Heart you Broke.

जड़

गर उखाड़ें तो गड्ढा शायद फिर न भरेगा
बरगद है, सिर्फ काटें तो फिर उग आएगा

जाने क्यों कुछ यादें यूँ गहरी जड़ जाती हैं?

Too Deep a hole to fill if Uprooted,
The Banyan regrows if merely Cut,

Why some memories Root so Deep?


Friday, April 22, 2016

कोरा

क़लम से रिसे
छलक के गिरे

फिर कोरा हूँ मैं।

Penned or be Splashed,
I am Blank once again.

दहलीज़

दस तक गिना था
दस्तक बंद हो गई

दहलीज़ ही तो थी।

Ten knocks and it stopped,
But was only a threshold.

Friday, March 4, 2016

सराब

रेत पर दौड़ते दौड़ते धोखा सा हो गया
दूर जो देखा था पानी वो सराब भर था

थक गया हूँ अब तन्हा चला नहीं जाता।

Chased for an Oasis, a mere Mirage,
Too tired am I now to Walk Solitary.

Tuesday, March 1, 2016

बोसा

माथे पर होठों पर
जिस्म ओ रूह पर

इक बोसा तुम्हारा।

On the temple, the lips,
On the body & the soul,

That one kiss of yours.

क़त्ल

क़त्ल तो हुआ है
पर मौत नहीं हुई

ज़िंदा नहीं, पर हूँ।

A Murder, but no Death,
Am not Alive, just Exist.

Monday, February 29, 2016

बासी

वही लफ्ज़ सूझते हैं बार-बार
सब बासी बासी सा लगता है

तुम आ जाओ नई बारिश सी।

Same words recur over and over,
Everything seem stale; stagnant,

Please come like like fresh rains.

Sunday, February 28, 2016

नोट्स

पियानो के नोट्स सी बरसती
बड़ी ख़ुश लग रही थी बारिश

कितना प्यारा हँसती हो तुम।

Like some sunny piano notes,
Showered so happy that rain,

Of such beauty, your laughter.


Friday, February 26, 2016

फाँस

अंदर ही टुकड़े-टुकड़े हो गयी है जो फाँस लगी थी कभी
सतह पर घाव भरा लगता है पर अब भी टीस उठती है

तुम्हारे न रहते, घोंटने लगतीं हैं भुलाई बिखरी वो यादें।

Healed on the Surface, lodged Splinters still Hurt within,
In Your Absence, Forgotten, Scattered Memories Choke.

Thursday, February 25, 2016

क्या कहूँ, जज़्बाती हूँ

कुछ नज़ारों से सुरों से किस्से-किरदारों लफ़्ज़ों से कुछ
दिल भीग सा जाता है आँखें भी भर आती हैं, क्या कहूँ

तुम सुना रही थी फोन पर अपनी आपबीती उस रोज़।

Some with the eyes, the notes, the stories, characters and some with words
What can I say; the heart begins to melt and the eyes too all but brim over

Other day on the phone, you relived your past as you shared them with me.

ज़िक्र

लहज़ा तो है खुद का अपना, कश्मकश है मग़र
उस ही से वफ़ा रखूँ के, बदल दूँ यूँ के वो ख़ुश हो

तुम कभी ज़िक्र भी नहीं करती मेरे लिखने का।

Do I be My Way or Change to Please?
You barely ever mention what I Write.

Wednesday, February 24, 2016

जाने

रूह से फूटती है रूह के लिए
जाने पहुँचती के न पहुँचती

तुम्हारे जवाब आते ही नहीं।

From the Soul, For the Soul
Wonder they Reach or don't

Not ever's a Reply from You.

Saturday, February 20, 2016

घुटन

तूफ़ान सा कभी, कभी खँडहर सा रहता है ये ज़हन
आवाज़ ख़ामोश और सन्नाटा चीख़ कर घोंटता है

लिखता तो बहुत हूँ तुम्हे, पर अक़्सर भेजता नहीं।

Stormy now, Ruinous then, the Mind Restless
Quiet voices and screaming Silences Smother

Lots I write to You, but often do not send them.

Friday, February 19, 2016

हाथ

खौलते टार मैं क़दम मजबूर चल रहे थे
चीख़ वो अचानक गुम हुई, पानी बरसा

मुस्कुराते, हाथ थाम लिया था तुमने।

Feet made to walk through boiling tar,
Screams suddenly vanished, it rained,

With a smile, you had held my hands.


Wednesday, February 17, 2016

शीशे सी

देखता हूँ मैं मैं क्या हूँ
और क्या हो सकता हूँ

शीशे सी आँखे तुम्हारी!

I see as to what I am,
And what I could be,

Mirrors, your eyes!


ख़त्म

जो कही ज़हरीली
अनकही तेज़ाबी

ख़त्म, सब राख़।

Said Venomous,
Unsaid Vitriolic,

Ended, all's Ash.

गुलाबी

पौ फटी है जैसे हलकी गुलाबी
कुनकुने यूँ  जैसे ओसीली धूप

यूँ पकड़ा था हाथ तुमने मेरा।

Like that pale pinkish dawn,
Like the warm dew of morn,

The way you held my hand.

जानता हूँ

दवा थी जो नशा बनने लगी है क्या
ज़र्द कोरे क़ाग़ज़ पर बेमानी से हर्फ़

जानता हूँ तुम पढ़ती नहीं, फिर भी।

Is what Soothed turning into Addiction
Meaningless letters on yellowed Paper

I know You no longer Read, yet I Write.

कहना न सही

मिल जाता था जो सुकूं पहले
वो लफ़्ज़ों से कहीं खो गया है

कहना न सही, पर पढ़ लेना।

The Solace in Words is Lost,
Don't tell Me, but do Read.

Tuesday, February 16, 2016

गुँजाइश

शहर तो एक ही है पर, मीलों का फ़ासला
नज़रों की न सही आवाज़ की गुँजाइश है

बड़ा मन है गाने का आज, फ़ोन करूँ तुम्हे?

In the same city, yet a distance of miles,
Sight might not be but sound's possible,

Really feel like singing, can I call you?

बावुजूद

मिट्टी डाली है मुर्दों पर, चंद ज़िंदा पर भी
दफ़्न ही नहीं होते बावुजूद लाख़ कोशिश

रात, हर एक ख़त जलाया है तुम्हारा मैंने।

Buried some, some I burnt; most dead some still alive, 
I try again and yet again but the funerals keep failing,

Throughout this night, I try cremating all your letters.


बरसात

इक अर्से से बदले नहीं हैं क़िरदार
बासी नाटक हो गया है आसमान 

इंतज़ार है तुम्हारा, बरसातों का।  

Still the same characters since long,
The sky has turned into a stale play,

Have been waiting for you, of rains.

क़ैद

न वक़्त गुज़रता है
न ही गुज़रता हूँ मैं

पत्थर है, ज़िंदा भी।

Neither Passes the Time nor do I,
To be Alive eternal, but as Stone.

Tuesday, February 9, 2016

कोरा

नव्ज़ कट गई उसकी
सियाही पूरी रिस गई

ज़िंदा है, पर कोरा है।

Slashed Vein bled Ink,
Still Alive but a Blank.

तुम

लड़खड़ाए थे क़दम हांफ़ते हांफ़ते हुए
हाथ गर्म थे जब आँख खुली अचानक

ख़्वाब में भी हक़ीक़त लगती हो तुम।

Breathless footsteps stumbled along, 
Woke up suddenly, had warm palms,

Even in dreams, you always are real.

Sunday, February 7, 2016

कम्बख़्त

धुएँ में कुछ, कुछ पानी में, कुछ हवा में
फाड़ कर माज़ी के पन्ने उड़ाए बहा दिए

तुम गई, तुम्हारा एहसास नहीं जाता।

Torn Memories to Waves, Winds and Smoke,
You're Gone but Your Presence just Refuses. 

मौसमी

राख जगती दिखी थी, धुआँ सा उठा था
ग़लतफहमी थी, हवा थी जो उड़ा रही थी

रिश्ते सभी मौसमी हो गए हैं आज-कल।

Smoke Rising is just Ash blowing in the Wind,
All Relationships are just Seasonal these days.

रेत की ईंटें

सौंधी हवा थी, झीनी बूँदें
कब आँधी, कब बाढ़ हुई

रेत की ईंटें थीं, ढह गयी।

Breeze, Sprinkles to Storms, Floods
Just Bricks of Sand, thus Collapsed.



Monday, February 1, 2016

दरारें

बसते उजड़ते बार बार, वीरान खँडहर हो गया है
टूटी देहलीज़ पर अचानक रौशनी की दस्तक है

लफ़्ज़ों से तुम्हारे अपने दिल की दरारें भर लूँगा।

Lonely ruin of  broken ties, Light knocks after long, 
Let me fill the cracks within me, with Your Words.

Thursday, January 21, 2016

छुट्टी

काम से घर लौटने की ख़ास ख़ुशी है
वो घर पे रहेगा साथ आज सारी रात

अँधेरा है, अमावस की छुट्टी है चाँद की।

She'll be home with me for the night, tonight
It's dark, Moon's on leave for the New Moon.