Friday, May 31, 2019

फ़िल्मी

रफ़ी के सुर जैसी ये सुबह चढ़ी थी
किशोर की मस्ती में ये शाम ढली

गुलज़ार की नज़्म लगती हो मुझे।

This morning rose like Rafi's notes,
The evening set with Kishore's fun,

For me, you are a verse of Gulzar.

Wednesday, May 29, 2019

रोज़ाना

दिल में, ख़यालों में, कुछ उस रोज़ की बात होती है
आपसी गुफ़्तगू में साथ ही हर रोज़ की बात होती है

आजकल लिखता कम हूँ, वो रोज़ाना साथ होती है।

In thoughts, in the heart are some memories from that day,
Amidst the personal conversations, memories of everyday,

These day I don't right much, for she is with me each day.

Saturday, May 18, 2019

हक़

जब पता है कि है, वहाँ बताना क्या 
जो है अगर, तो उसमे जाताना क्या

ले लो हक़ है तुम्हारा, माँगना क्या।

No need of confession when one knows,
No need of assertions when one knows,

No need to ask, when the right's yours.