Thursday, May 19, 2016

पँख

धागे कट गए सारे, बीच दीवार सी खड़ी हो गई
इक नज़र भर की चाह अब भी छलक जाती है

भले रोज़ भर ही को सही, क़ाश मेरे पँख होते।

All is Severed, all is Walled up, yet
The need for a glance overwhelms,

Just for a day if only, I had Wings.


Friday, May 6, 2016

माचिस

ख़ास इक ज़ायके की आदत लग गयी थी
परोसा जाता था पर पकाना नहीं सिखाया

माचिस मिली है, जाऊँ चूल्हा तो जला लूँ।

Had gotten used to one Special Taste,
Only Served & never taught to Cook,

Matches rediscovered, should Relight.


घुला

सोचें तो कितना गहरा होता है पानी
सागर में लहरे चाहे आँखों से छलके

नमक घुला हुआ जो तेज़ाब लगता है।

Ocean Waves or Brimming Eyes, 
Water's always Deep so to think,

Just diffused Salt, yet stings Acid.