पुकार इक चीख खींचती है अपनी ओर
कट कट के गिर रहा है बदन रास्ते भर
ये कैसा ख़ौफ़ है तुम्हारे लिए मेरे अंदर?
कट के बरस रहा है ख़ून मेरा मुझ ही पर
तैर रहा हूँ दरिया मैं बंधा हुआ बदन लिए
तक़लीफ़ में तुम, पर बेबस तड़पता हूँ मैं।
कट कट के गिर रहा है बदन रास्ते भर
ये कैसा ख़ौफ़ है तुम्हारे लिए मेरे अंदर?
कट के बरस रहा है ख़ून मेरा मुझ ही पर
तैर रहा हूँ दरिया मैं बंधा हुआ बदन लिए
तक़लीफ़ में तुम, पर बेबस तड़पता हूँ मैं।