Saturday, February 28, 2015

ख़ौफ़

पुकार इक चीख खींचती है अपनी ओर
कट कट के गिर रहा है बदन रास्ते भर

ये कैसा ख़ौफ़ है तुम्हारे लिए मेरे अंदर?

कट के बरस रहा है ख़ून मेरा मुझ ही पर
तैर रहा हूँ दरिया मैं बंधा हुआ बदन लिए

तक़लीफ़ में तुम, पर बेबस तड़पता हूँ मैं।  

Thursday, February 26, 2015

झलक

क्या कहूँ कैसे खुदको रोकता हूँ
तुम्हारी इक झलक चुरा लेने से

इक तस्वीर भी तो बाक़ी न रही।

O How I Resist the Temptation,
Not even a Picture left with Me.

Tuesday, February 24, 2015

खला

खला का बुलबुला है इक, पुख़्ता भी महीन भी
ऐसा लगता है जैसे हों इसके अंदर भी बाहर भी

आख़िर एक तुम ही तो हो और एक तुम ही नहीं।  

Within and Without a Vacuum Bubble, both Firm, as well Flimsy, 
You, after all are the Only One to Be, yet, You are One Not to Be.

खला- Vacuum; पुख़्ता- Strong/ Solid; महीन- Delicate/ Fragile

Monday, February 23, 2015

दीमक

चंद लफ़्ज़ों से आया इक ख़याल ही है
दीमक सा अंदर से खोखला कर रहा है

सिर्फ इतना ही बता दो कैसी हो तुम?

A mere Thought, yet Hollowing out the Insides,
Talk to Me, if only just to tell me, How are You.

Tuesday, February 17, 2015

भूल जाना

जड़ों से उखाड़ रहा हूँ फिर भी वापस उग आते हैं
जिस्म सुराखों से छलनी है, जाने कैसे ये पौधे हैं

ज़रा तुम ही सीखा दो जाना, सब कुछ भूल जाना।

I Uproot, yet they Grow on My Undermined Body,
Please Teach Me How Dear, to Forget Everything. 

गिरफ्त

काँच पर चाँद सी चमकतीं है काली सियाह
रात सी गहरी हैं पर फिर भी दिन सी रौशन

कैसी गिरफ्त है मुझ पर तुम्हारी आँखों की।

Like Deep Inky Nights with a Moon, Yet Alight as Day,
How strongly they hold Me, Your ever Arresting Eyes. 

Sunday, February 15, 2015

कभी - अब

कभी हक़ था, अब हदें हैं
तब न थीं, अब सरहदें हैं

कुछ लिख ही भेजा करो।

Limits and Borders bound,
Just a Few Words at times.

तनहा

तनहा सा ये कमरा है, अकेली सेज भी
ख़ुशबू है साँसों की, नज़्दीकी की आँच

तुम हो तो नहीं फिर भी, तुम ही तो हो।

Lonely Life yet Fragrant Breaths, Close Warmth,
You aren't here yet still, It's no one but Only You.

Saturday, February 14, 2015

ज़ाहिर

हाँ, आज भी सब रोज़ ही की बात है
फ़र्क बस इतना के वो ज़ाहिर नहीं है

तुम ही से बातें कर रहा था मैं अकेले।

All's still Same Everyday, Just Unexpressed,
It's only You I've been Talking to, by Myself.