Wednesday, July 30, 2014

वक़्त बेवक़्त

वक़्त बेवक़्त या हर वक़्त
इन्हे इजाज़त कहाँ ज़रुरत

बड़ी याद आती है तुम्हारी। 

No care for Time or Wrong Time
Memories Walk in or even Invade

Tuesday, July 29, 2014

सौंधी

प्यासी माटी सी सौंधी महकती
ठंडी मलमली बूँदें बरस रहीं हैं

आओ, अदरक की चाय बनाई है।

Perfumed like the thirsty earth,
It is raining cool muslin drops,

I've brewed us some ginger tea.

Monday, July 28, 2014

बुकशेल्फ

सहेज रखे हैं वाकिये, यादें, पुरानी बातें कुछ
एक एक कर मेरे माज़ी ने ज़हन के खानों में

बुकशेल्फ बनाया है तुम्हारे लिए, पसंद आया?

Memories, Stories and some Conversations too
Saved lovingly in the Shelves of Consciousness 

Sunday, July 27, 2014

कुछ बात

ख़्वाब हैं कई पर ज़ाहिर नहीं होते
इंतज़ार में है कि बस नींद आ जाए

अर्सा हो गया, आओ कुछ बात करें।

Many Dreams, yet to be Dreamt
Awaiting Sleep for the Unslept.