Tuesday, March 31, 2015

पुकार

आँखें सिकुड़ गईं हैं उफ़क़ की ओर ताक़ते रहते
साँसे ख़र्च हो चुकीं हैं उस पुकार की ओर चलते

आवाज़ आख़िर तुम्हारी है, मैं कैसे रुक जाऊँ?

Narrowed Eyes, Spent Breath Heeding the Call,
How am I to Stop then, when the Voice is Yours?

Wednesday, March 25, 2015

रुआँ रुआँ

सुलगते टार की फ़र्श, ख़ामोश अंधेरा धुआँ
काँटों से छन्नी जिस्म, चीखता रुआँ रुआँ

सुनता हूँ तुम्हे हमेशा, पर पहुँच नहीं पाता।

Screaming Pores of the Thorn Shredded Body
Through Mute Smoke on Scorching Tar Floor

I Hear You always, but just Can't Reach You.

Sunday, March 22, 2015

क्यों लिखते हो

क्या वक़्त कुछ ज़्यादा है तुम्हारे पास
क्यों लिखते हो तुम, मुझ से पूछते हैं

तुम से बेहतर भी कोई और जानता है?

Too much Time in hands, They ask, that I Write;
Can anyone else ever know this Better but You?

Saturday, March 21, 2015

छुपी

चुराई इमली सी मीठी
छुपाई मिश्री सी खट्टी

कहाँ छुप गई हो तुम?

Tamarind Stolen Sweet,
Of Candy Hidden Tang,

O Where do You Hide?

कैसा मौसम था

कैसा मौसम था वो आया, न जाने क्यों, कहाँ से
मज़बूत रिश्ते यूँ ही ढह गए, उनकी नीवें बह गईं

टूटा मक़ान है मेरा, आओ जोड़ इसे घर बना दो।

Why, How the Weather turned, Even Strong Bonds Washed,
A Broken House Am left with, Come Put Together a Home.