Monday, June 22, 2015

धूप-छाँव

धूप में घटती छाँव है देखो या
लंबी छाँव में अब धूप खिली है

बालों में सुफ़ैदी बढ़ने लगी है।

Shade in the Sun, Sun in the long Shade,
See, how much Silver's now in my Hair.

Sunday, June 21, 2015

मौसम

आसमान सी आँखें हो गयीं हैं
बादलों की पर ज़रुरत नहीं है

मौसम बदला है बारिशें हैं देखो।

Eyes like the Sky, No need for Clouds,
Season's changed, Look, Rains're here.

Tuesday, June 9, 2015

सूखी

रह रह कर सिसक जाती है नव्ज़
सब अक्सर कोरा ही रह जाता है

अब सूखी क़लम में अलफ़ाज़ कहाँ?

Pulse sobs, all often remains a Blank,
How can there be Words in a Dry Pen?