Saturday, October 31, 2015

यूँ

सर्द सुबह की धूप में
हो ताज़ी सिकी हवा

यूँ तुम्हारी आवाज़।

Fresh Sunny Morning Breeze
Just the way it is, Your Voice!

Monday, October 26, 2015

तक़लीफ़...क्यों?

जो खूबसूरत सा बन रहा था कभी रिश्ता, वो अब न रहा
उसके कभी होने का जो दिलासा था, वो भी झूठ निकला

ग़ुस्सा भी करुँ तुम पर तो क्यों इतनी तक़लीफ़ होती है?

That Beautiful Beginning, is No More,
That It once Was, Turned out be a Lie,

Why it Hurts so to be Angry with You?

Thursday, October 15, 2015

बचपन

बादल गुज़रते हैं उन हरे घने जंगलों से शायद
या उन हाथियों से, जंगल गुज़रते हैं बादलों से

चलो ले चलो साथ मुझे तुम, अपने बचपन में।

Clouds pass through those Verdant Lush Jungles,
Or like the Elephants, the Jungle pass the Clouds,

Come take Me with You, through your Childhood!

Saturday, October 10, 2015

नामुख़ातिब

ज़ुल्फ़ों से झाँकती, मुस्काती, झुकती पलकें
सिर्फ ख़याली है सब, मुख़ातिब कुछ न बचा

तस्वीर अब एक भी नहीं मेरे पास तुम्हारी।

Droopy Eyes, Smile through a Veil of Tresses,
Not a single Picture of Yours I have Anymore.


मुख़ातिब - Face to Face, here it is interpreted as to 'be present or exist in reality'.

Thursday, October 8, 2015

संकरी

संकरी हो गई हैं सीने की गलियाँ अब इतनी
के गुज़रती है हवा भी मजबूर, हाँफते हाँफते

आख़िरी नींद सो जाऊँगा, बस तुम आ जाओ।

Narrow Lanes within, even Air flows Breathless,
Will lay in that Final Sleep, You come just Once.

Monday, October 5, 2015

जीना

पूछते हैं, क्यों अब भी लिखते हो
पिछला नतीजा देख कर सब मुझे

तुम ही कहो जाना, कैसे छोड़ूँ जीना?

Why do I still write, they see History and Ask,
You tell me Dear, How am I to Stop Living?

Sunday, October 4, 2015

आदत

पहले जैसी वो बात तो अब न रही
जो थी वो आदत, मगर अब भी है

क्या अब भी पढ़ती हो मेरा लिखा?

Nothing like before but that Habit remains,
Do You still sometime Read, what I Write?

कहो...

तो क्या हुआ के सब जानते हैं
सबकी हामी है रज़ा भी सबकी

कहो, क्या कहती हो, भाग चलें ?

So what, they All Know; they All Agree,
What do You say, Shall We Run Away?