Monday, July 30, 2018

वापसी

अक्सर जब तुम नया जान लेती हो कुछ कभी
मैं भी, खुद को ज़रा सा और पा लिया करता हूँ

कुछ गुज़रे लम्हे फिर वापिस जी उठा करते हैं।

Often when you learn about something new,
I discover a bit more of my own self as well,

Some moments past, come alive once again.

Saturday, July 28, 2018

929

महसूस तो ज़रूर होता है लेकिन अब रहा नहीं
ये तड़प है हमारी जो हक़ीक़त बना देती है इसे

929 मीलों का ये फ़ासला आपस का, इस वक़्त।

It is definitely felt but no longer exists,
It is this yearning which makes it real,

This distance of 929 miles between us.

Wednesday, July 4, 2018

तरक़ीबें

उमस दिन ब दिन कम हो रही है हवाओं में
मौसम दिन ब दिन और बरसाती हो रहा है

मुलाक़ात की तरक़ीबें और सोचनी हैं अब।

The breeze gets less humid day by day,
The weather grows rainier day by day,

Got to think of new tricks of meetings.