Monday, September 24, 2018

खामोश चाय

सुनहला सा चाँद देखा रौशन बिल्डिंग की छत पर
छूटे हुए गैस के गुब्बारे सा आसमान नापता हुआ

बड़ी रूमानी थी उस खामोश शाम की हमारी चाय।

Saw a golden moon alight atop the building's terrace,
Scaling up the sky like a snapped free helium balloon,

There was such romance in our tea that silent evening.

Wednesday, September 19, 2018

दस्तक

अच्छी लगती है मुझे मेरे ऊँघते इतवारी दरवाज़े पर 
तुम्हारी उँगलियों की जोड़ की, करारी साफ़ आवाज़

है नींद कोई भी कीमती नहीं, उस दस्तक के सामने।


I like the crisp sound of your knuckles,
Upon the snoozing door of my Sunday,
 

No sleep's too precious for that knock.

Sunday, September 2, 2018

हूँ

छपे लफ़्ज़ों के बीच की सुफैद ख़ामोशियों मैं
कहे अल्फ़ाज़ों के बीच ली गर्म साँसों में तुम

तुम से होकर हो या तुम तक पहुँचकर, मैं हूँ।

In the silence of the whites between the printed words,
And in the warm breaths between the words said, you,

Passing by through you or reaching up to you, I exist.