Sunday, October 30, 2022

रिहा

कोरे क़ाग़ज़ पे जैसे, उतर रहें नए मायने 
वही सियाही ग़ुज़र रही है नई सी लहराते 

जूड़े से रिहा कर वेणी में बाँध लिए हैं बाल। 

New meanings alight upon the blank paper,
The same ink passes through in new waves,

Released from the bun, hair's retied in plaits.

Friday, August 5, 2022

धूल

ग़ुज़र महसूस होती है उसकी ज़रूर पर नज़र नहीं आता वो
झाड़ के कभी, कभी फूँक कर उसे थामने का वहम होता है

जो कहते हैं कि वक़्त किसने देखा है, ज़रा धूल पर ग़ौर करें।

One may feel that it passes but no one has ever really seen it,
By dusting, by blowing off at times, an illusion of stopping it,


The ones who say, 'Who's seen time?', need only look at dust.

Saturday, July 30, 2022

ख़ुशी के आँसूँ




















मन इस मौसम से भरा जा रहा है आज
सूखी आँखों से भी बदलियाँ छलकतीं हैं,

ग़म के भी देखो, ख़ुशी के आँसूँ होते हैं।


The heart's overwhelmed by the clime today,
Even the eyes long dry, might just brim over,

Sorrow too, you see, at times has tears of joy.