Friday, September 27, 2013

डर

रहते, सुलगते, घुट, कचोट के उबल पड़ा वो
कई रातों का ख्वाब अब नासूर बन गया था 

क्या जागोगी मेरे साथ, नींद से डर लगता है।

Stifling, simmering, grappling made it boil over
The dream of many nights, now an open wound


Please stay up with me; I am so scared to sleep.

Saturday, September 21, 2013

दस्तक

डाकिये की साइकल की घंटी का हुआ करता था कभी
फिर फोन, अब मोबाइल की घंटी का इंतज़ार होता है

अर्सा हो गया तुम्हे, दरवाज़े पर दस्तक दिए आए हुए। 

Friday, September 20, 2013

कांटे

मैं सालों से ग़ुज़रता जा रहा हूँ जैसे मौसम
घड़ी कांटे चुभोके दौड़ाती है, रूकती ही नहीं

तुम भी साथ होलो तो चुभन महसूस न हो।

I pass through the years, as if am a season,
The clock herds with its needles, ceaseless,

If you too come with me, they will not poke.

Wednesday, September 18, 2013

गृहप्रवेश

एड़ियाँ दोनों सब्ज़ सी हो गईं थी
गीली घाँस पर नंगे पाँव चलकर

गृहप्रवेश कर लो, घर हरा रहेगा।  


Tuesday, September 17, 2013

ज़रा आओ

क्यों उस याद सी नहीं आती जो माज़ी में बस सी गई है
आतिशी लमहों सी आकर, पल भर में गुम हो जाती हो

अँधेरा कर इंतज़ार में बैठा हूँ, ज़रा आओ तो रौशनी हो।

Why don't you come like that remembrance which lives in memory,
Instead you come like flashing moments and vanish within one too,

I sit having darkened it around awaiting for you to come with light.

Sunday, September 15, 2013

काजल

न अलफ़ाज़ एक भी न स्याही का दाग़ ही कोई
भोर की पहली किरन सा, उजला कोरा काग़ज़

बड़ी प्यारी लगती हो, काजल लगाने से पहले।

Neither a single word, nor even a speck of ink,
Like the first light of dawn, bright blank sheet,

You look so adorable before wearing the kohl.


Saturday, September 14, 2013

सुबह

अखबार में लिपटी अलसाई सुबह
सर्द कोहरे में ज़रा सिल सी गई थी

कुनकुना ख़्वाब था, जगा दिया तुमने। 

A lazy morning wrapped in the day's paper,
Dampened a smidge by the chilly grey mist,

A lukewarm dream you kissed me awake of.

Friday, September 13, 2013

सुनूँ

वो अक्सर तुमसे ज़्यादा बोला करतीं हैं
अपनी झुकती, शर्माती ख़ामोशियों में

पलकें तो उठाओ, सुनूँ क्या कह रही हैं आँखें। 


Tuesday, September 10, 2013

बाँट लें

अगस्त की दोपहर एक, गीले पुल पर टहले थे 
पिछले जाड़े की इक सुबह, तापकर गुज़ारी थी 

फुरसतें अब कम ही हैं हमारी, आओ बाँट लें।

An August afternoon, we strolled the wet bridge,
A morning of winter past was spent warming up,

Our leisures are but few, come let us share them.

Sunday, September 8, 2013

शुक्र है

देर तक देखा मुझे और छोड़ चली गई
शुक्र है बारिश का के तुमने देखा नहीं 

आँखों की नमी जो बूँदों में छुप गई थी। 

Saturday, September 7, 2013

क्या, दोगे?

मेरा चाँद आज आया नहीं है,
मुझे अपना सूरज उधार दोगे?

बातें हो रहीं है रात की दिन से।  

Monday, September 2, 2013

छत

मैं रात को रवाना करता था 
तुम सुबह को बुला लाती थी

याद है, वो लड़कपन की छत?

I used to give the night its send-off,
As you would usher in the morning,

Remember, our childhood terrace?

Sunday, September 1, 2013

लोरी

लम्बा था दिन बड़ा, बहुत थक गया हूँ
फिर भी न जाने नींद क्यों आती नहीं है

पुकार लो लोरी से उसे, शायद आ जाए।

It was a long day and I am too tired,
Yet don't know why I still can't sleep,

Call it with a lullaby and I just might.