रात फिर कटी थी जागते,
टूटे पल गिन रहा था.
क्या सत, असत क्या सोच,
गुज़रे कल गिन रहा था.
थक सा गया था, हलकी
झपकी आ ही रही थी.
दरवाज़े पर लगातार दस्तक
पर, सुनाई पड़ सी रही थी.
उठा कोसते, जोड़े कड़काते
देखूं आखिर कौन अड़ा है.
चिटकनी खोल देखा, काला
सच सुफैदपोश खड़ा है.
टूटे पल गिन रहा था.
क्या सत, असत क्या सोच,
गुज़रे कल गिन रहा था.
थक सा गया था, हलकी
झपकी आ ही रही थी.
दरवाज़े पर लगातार दस्तक
पर, सुनाई पड़ सी रही थी.
उठा कोसते, जोड़े कड़काते
देखूं आखिर कौन अड़ा है.
चिटकनी खोल देखा, काला
सच सुफैदपोश खड़ा है.
No comments:
Post a Comment