Monday, December 30, 2013

सुरीली

तारीख़ें इस कैलेंडर की ख़त्म होनें को हैं
बस चन्द अलफ़ाज़ पीछे छोड़े जा रहीं हैं

कुछ न कहो, ख़ामोशी ये बड़ी सुरीली है।

Dates of this calendar are almost over,
Leaving just a few words in their wake,

Don't speak, this silence is so musical.

Monday, December 23, 2013

कलेक्शन

आज दिन भर की कोरी धूप में सिकी रज़ाई में
लिपट के पहलु में साथ, रात यह सुबह करूँगा

तुम्हारी क़िताबों का कलेक्शन बहुत अच्छा है।

In the duvet warmed up by today's pristine sun,
Wrapped together I'll turn this night into dawn,

Your collection of books is genuinely fantastic.

Saturday, December 21, 2013

लेट

बुझी बुझी सी आँखों में अभी भोर हुई न थी
सुर्ख़ लबों पर ख़्वाब अब भी मुस्कुरा रहा था

ट्रेन कम्बखत, चार घंटे लेट पहुँचने वाली है।

In the closed eyes it was yet to be dawn,
A dream, still smiled upon the rosy lips,

The bloody train'll reach four hours late.

Friday, December 20, 2013

पहले पहल

कुछ ऐसी मुलाक़ात थी हमारी वो पहले पहल रोज़
दिल थमा भी चला भी और जो भी कहा वो फ़िज़ूल

लाज़्मी बात जो कह न पाया, ख़त में लिख भेजा है।

Such was the way we'd met for the very first time,
My heart stopped and beat too as I blabbered on,

What of value I couldn't say, I send you in a letter.

Wednesday, December 18, 2013

रात सारी

सोते पत्तों से टपकती ओस की आवाज़
सुकूं से खेतों को सहलाकर गुज़रती हवा 

रात सारी गुज़ारी है तुम्हारी नींद के साथ।

Soft drips of dewdrops off the dozing leaves,
Peaceful caresses of the breeze on the crops,

Spent the whole night with your tender sleep.

Friday, December 13, 2013

चम्पी

स्लेटी बादल धूल में लिपटे कत्थई पड़ गए थे
बड़े थके-थके से थे के बस अब बरस ही पड़ें

आओ ज़रा ठंडी चम्पी कर दूँ, नींद आ जाएगी।

Wednesday, December 11, 2013

हक़

घंटों ख़ामोश बैठे खिड़की पर कुछ सोचने की आदत 
या बेमतलब बेमानी कुछ भी बोलते रहने की आदत 

डाँट दिया करो कभी-कभी, हक़ बनता है तुम्हारा। 

Sunday, December 8, 2013

हरकतें

कुछ करने की क्यों हमेशा वजह चाहिए
क्या बेवजह की कुछ हरकतें नहीं होतीं

अक्सर तुम्हे देखा है यूँ ही मुस्कुराते हुए। 

Saturday, December 7, 2013

ऐब

एक एक दीवार घर की, यूँ आईनों से टाँगी रखी है
फिर भी जाने क्यों कैसे, कुछ ऐब छिप ही जाते हैं

देखता हूँ तुम्हारी आँखों में, बस सच ही दिखता है।

Each and every wall of the house is hung with mirrors,
Wonder how and why certain flaws still remain hidden,

I gaze into your eyes and see nothing but only the truth. 

Friday, December 6, 2013

जाड़े

भोर की आमद ही से जाड़े सुलगने लगते हैं
और साँसों से कुनकुना धुआँ उठने लगता है

आओ, छत पर आज सूरज उगाने चलते हैं।

The winters smolder soon as the dawn arrives,
And warm smoky mists rise along with breaths,

Come, let us raise the sun on the terrace today.

Wednesday, December 4, 2013

काँच

बड़ी नाज़ुक सी जुम्बिश हुई थी, काँच सा कुछ टूटा था
उस वक़्त महसूस न हुआ, वो ज़ख्म घर कर गया था

क्यों तुम्हारी आँखों से आज भी वो माज़ी छलक जाता है?

It was the faintest of tremors yet shattering something glass-like
Though it was never realized then the wound'd spidered in deep

Why even today your eyes drown, brim over streaks of the past?

Tuesday, December 3, 2013

पसंद

रोज़ कुछ तो ऐसा कर ही लेते हैं जो चाहते नहीं
अब हालत कहाँ किसी की पसंद पूछा करते हैं।

मेथी का साग बनाया है मैंने, पसंद है न तुम्हे?

Monday, December 2, 2013

मिला?

बहुत कुछ कहा न था, लिखा न था
घुट रहा था अपनी हांफती साँसों में

ख़त लिखा था जो तुम्हे, मिला वो?