Tuesday, December 23, 2014

चुभन

आवाज़ नहीं कोई, क़ाग़ज़ भी चुप
ख़ामोशी यह चुभ रही है कानों में

तुम ही कहो ज़रा, क्या बात हुई है?

Silent papers, No voice, a Piercing Silence this,
Please tell me Dear, What the Matter has been?

Saturday, December 20, 2014

टाँके

कुछ सिल से गए हैं यूँ दिन अब रातों से
टाँकों के बीच गुम हो गए हैं साँझ सवेरे

बस बोलती रहो तुम, मुझे नींद आ जाए।

No Dawn nor Dusk, just Stitch Days and Nights,
Please just Keep Talking, Sleep I could Finally.

Friday, December 19, 2014

तारीख़

हवा में उलटे पलट रहे हैं सफ़हे फड़फड़ाते
महीनों पहले के पन्ने पर तारीख़ आज की

थी आज के लिए वो पुरानी बात तुम्हारी।

Pages flutter Back to an old one marked of Today,
You spoke of this Date then, all those months back.

Wednesday, December 17, 2014

तुम्हारी

चमकती धूप
सहलाती छाँव

तुम्हारी आँखें।

Sun n Shade,
O Your Eyes!

फिर आज

भँवर से घुमते हैं काँटे रुकते नहीं
रहते हैं वहीँ, बस वक़्त गुज़रता है

फिर लौटा हूँ आज, तुम्हारे पास।

Needles whirl yet Stay, only Time Passes,
Once Again I return Today, Back to You.