Tuesday, September 27, 2016

वो साथ

न ज़ुबां तंग पड़े, न हँसीं
न ही आँसू बहते शर्माएं

वो साथ अब साथ है मेरे।

The talk never slacks nor the laughter
Neither do the tears shy from flowing,

Am together with such a togetherness.

डर

जाने कितनी बाक़ी, जाने और कितनी गहराईं हैं ये जड़ें,
खोदते खोदते डर है कहीं वो ज़मीन ही न ख़त्म हो जाए

हर कोशिश भुलाने की तुम्हे मुझे कतरों में मिटा रही है।

Wonder how much're left and how deeper these roots run,
Afraid no more earth might remain trying to dig them out,

Every attempt to forget you leaves lesser and lesser of me.

Tuesday, September 20, 2016

जाना, पहचाना, फिर...

बात और थी जब सिर्फ़ जाना करते थे लफ़्ज़ों के आर-पार
ज्यूँ लफ़्ज़ करीब आते गए, जो जानते थे, पहचानने लगे

आज का दिन मगर तुम तब भी भूलती थी, फिर आज भी।

'Twas different when we merely Acquainted across words,
But as those words drew ever closer, we Knew each other,

You'd forgotten today's day then, like you've today again. 

Monday, September 19, 2016

बसंती रौशनी

बसंती रौशनी, धूल की आँधी और बरसाती हवा
भुलाते भी न भूलती हैं वो आपस की बातें पुरानी

तुम जो मेरी न रही अब ये मौसम भी मेरा न रहा।

Pale yellow twilight, dust storm, rainy winds,
Can't forget despite trying, our words of yore,

Cause You aren't mine, neither is this weather.


*बसंती- Saffron or Yellow; in this case, Yellow

Thursday, September 15, 2016

नमी

जाने क्या वजह, वजह है भी के नहीं, क्या पता
बस बैठे बैठे कभी दिल भर कर छलक जाता है

देखा होगा तुमने, मेरी आँखें यूँ ही भर आती हैं।

Wonder why; if there is any reason at all or none
The heart. suddenly gets overwhelmed, overflows

You might've seen my eyes brim over just like that.

Friday, September 9, 2016

गिरवी

सलाखें हैं घेरे हुए, ज़ंजीर से जकड़े हुए
न धड़कनें थमतीं हैं, न साँसें छूटतीं हैं

रूह इस गिरवी जिस्म से छूट ही जाए।

Surrounded by bars & shackled down in chains
Neither the heartbeats quit nor the breaths stop

May the spirit be liberated of this pawned body.


Saturday, September 3, 2016

ख़लिश

ख़ुशी ख़ुशी मैं, खुद से अपना बस देते ही गया
जितना दिया उतना मुक़म्मिल महसूस किया

तुम गई, सिवाय इक ख़लिश के कुछ नहीं बचा।

Happily, I gave away of my own self
More I gave, the more complete I felt

You left, all that remains is vacuum.

Thursday, September 1, 2016

वो क़िताब

हर्फ़ों का पुलिंदा वो ज़ुबाँ था जो दिल के लिए
सुफैद ज़िल्द में बंधे छपे क़ाग़ज़ों में भेजा था

जाने उस क़िताब का क्या किया होगा तुमने।

That bunch of alphabets, language for the heart,
Had sent them on printed paper bound in white,

Wonder what would you have done of that book.