Saturday, August 25, 2018

लॉन्ग-ड्राइव

मेरे ऊपर आँख मिचौली खेलते, तुम्हारे हाथ
जिस्म पर गुदगुदियाँ ढूँढने लगते हैं ख़ुशी से

चलो टैक्सी में बैठ लॉन्ग-ड्राइव पर चलते हैं।

Playing hide and seek upon me, your hands,
With joyful glee seek out tickles on my body,

Come, let us go for a long ride in a taxi-cab.

Friday, August 24, 2018

तपिश

आधी रात जब यूँ दोहर ज़रा हट जाए कभी
तो नींद काँप सी जाती है, सर्द झोंके में इक

उस नर्म तपिश का इंतज़ार है, जो तुम हो।

Sometimes in the night when the duvet slides off,
Sleep kind of quivers, in a current of goose chill,

I lie in wait for that plush warmth, which is you.


Thursday, August 16, 2018

बासी

आज-कल जब भी लिखने बैठता हूँ तो बार बार वही पुराने जुमले
वही बासी मिसरे, जितना सेकूँ सोच की आँच पर ताज़ा नहीं होते

क्यों दर्द के अलफ़ाज़ अक्सर ख़ुशी के लफ़्ज़ों से ज़्यादा छूँ लेते हैं?

Whenever I sit to write these days, the same old metaphors repeat,
The same stale expressions; my thoughts fail to warm them afresh,

Why often are the verses of pain more affecting than those of joy?

Wednesday, August 8, 2018

शुक्र है

जाने किस क़लम से वो लिखता है
किस रंग की सियाही से लिखता है

क़िस्मत पर अब, यक़ीं हो चला है।

Wonder with which pen does He write,
With what colour of ink does He write,

I've begun to believe in what destiny is.

Sunday, August 5, 2018

याद

महक में, सुनने में, देखने में ग़ुज़रे हुए लम्हों सी होती है
मगर एहसास में नम और स्वाद में नमकीन सी होती है

जो यूँ ही बैठे-बैठे आँखों से छलक जातीं हैं तुम्हारे न होते।


Friday, August 3, 2018

यक़ीन





















किया करते थे क्यों कि कहा गया था
अहसास मगर ऐसा कभी न होता था

तुम यूँ आई, इबादत पर यक़ीं आया।

I used to do only because I was told to,
But there never was any feeling as this,

You arrived, as did my belief in prayer. 

आँखमिचौली





















छोटी छोटी ख़ुशियाँ अब ऐसे छूँ लेती हैं मन को जैसे
बर्सों आँखमिचौली खेलता बचपन, अब पकड़ा गया

यूँ खिल जाती हो तुम के जैसे बिजली रौशन हुई हो।

Momentary happinesses these days, touch this heart so as if,
The childhood long playing hide-n-seek, now finally caught,

You just brighten up as if lightening electricity brightens up.