Friday, February 28, 2014

सड़कें

धुँधले से मुक़ामों तलक ले जातीं
लम्बी गुमनाम अनजानी सड़कें

बहुत सोच लिया, अब बस चलते हैं। 

Thursday, February 27, 2014

चिड़चिड़ा

चिड़चिड़ा सा था दिन भी- धुप के छाँव
ये फैसला लेते लेते थक कर ढल गया

ज़ुक़ाम हो गया है तुम्हे, चाय बना दूं?

Even the day's irritated- sunny or shady,
Tired of this indecision it eventually sets,

You have a cold; shall I make you a tea?

Tuesday, February 25, 2014

सुनाऊँ?

जाने कितनी बातें हुईं हैं दिन भर
रंग भरते ही गए हसीं ख़यालों में

नई इक नज़्म लिखी है, सुनाऊँ?

So many things spoken of throughout the day,
Beautiful thoughts, kept finding new colours,

Have written a new poem, shall I read it out?

Sunday, February 23, 2014

उँगलियाँ

हाथों को थाम फिर चूमा था लबों से
उँगलियाँ सौंधी सौंधी सी महकीं थीं

अदरक की चाय बड़ी अच्छी बनाती हो। 

Saturday, February 22, 2014

क़ाग़ज़

लफ़्ज़ों की तलाश में हर मोड़ पर बार बार
बस मिल जाता था एक ही लफ्ज़ -क़ाग़ज़

कल की डाक में था, पहला ख़त तुम्हारा। 

Friday, February 21, 2014

ग़ुज़रता

वक़्त का ज़हन नहीं होता, बस टाँगे जो थकतीं नहीं
हर लम्हा ठहरा और बस वक़्त ही है जो ग़ुज़रता है

यूँ ही मेरे बालों में अपनी उँगलियाँ उलझाया करो।

Time has no consciousness, only legs which never tire,
Every moment has paused and just time which passes,

Keep tangling your fingers in my hair, much like this.

Thursday, February 20, 2014

नई तस्वीर

मुस्कुराहट सी ताज़ा
और आग़ोश सी गर्म

नई तस्वीर तुम्हारी।

Refreshing like a smile,
Warm like an embrace,

Your new photograph.

Wednesday, February 19, 2014

मकान

मकान जो मेरा उफ़क़ पर नज़र आता था हर रोज़ एक सा
अब अलग सा क़रीब सा दीखता है, रहने को कहता है दिल

घर के दरवाज़े पर हमेशा, यूँ ही मिला करो मुस्कुराते हुए। 

Tuesday, February 18, 2014

इंतज़ार

क्यों भटक रहे थे क़दम कुछ बेमानी से
किस मंज़िल को जाने उनका इंतज़ार था

आज सो जाने दो अपनी ज़ुल्फ़ों के साये में। 

Sunday, February 16, 2014

आओ

आँखों से आँखें कुछ बोल नहीं पातीं, दूरियाँ हैं
ख़्वाब साँझी यादों की लौ में मिल लिया करते हैं

बाँहों में आओ भर लूँ तुम्हे, बड़ी सर्दी है आज। 

Sunday, February 9, 2014

महक

भीनी भीनी महक रही है मिट्टी
हलकी हलकी फुहारें पड़ रहीं हैं

बोलती रहो, मैं मुस्कुराता रहूँ।

The earth is tenderly fragrant,
As is the rain drizzling tender,

Keep talking & I keep smiling.

Friday, February 7, 2014

लिफ़ाफ़ा

लिफ़ाफ़ा खुला पड़ा है
चिट्ठी जाने कहाँ पर है

अब घर लौट आओ न।

Envelope lies opened,
Letter wonder where,

Please, return home.

Wednesday, February 5, 2014

कोण

लकीरें जुड़ें तो रौशनी के कोने दीखते हैं
अँधेरे की मगर न लकीरें हैं न ही कोण

नींद नहीं आ रही, कुछ गुनगुनाओ न।

One can see the corners of light when lines meet,
Darkness however, has neither lines nor corners,

Sleep seems too reluctant, please hum something.

Tuesday, February 4, 2014

चश्मे

चमचमाती गहरी झील, काँच सा साफ़ पानी
साँसें चलतीं ही जातीं हैं, डूब जाने के बाद भी

चश्मों में बड़ी प्यारी लगतीं हैं आँखें तुम्हारी।

A deep shimmering lake, water clear as glass,
Breathing never ceases despite drowning in it,

Your eyes look all the more lovelier in glasses.

Monday, February 3, 2014

चाबियाँ

बटन से जो दीखते हैं 'कीज़' की-बोर्ड पर
ना जाने किन किन तालों की चाबियाँ हैं

खड़ा हूँ कब से, अब तो दरवाज़े खोल दो।

Seemingly mere buttons on the keyboard, the keys,
Wonder, which and whose locks do they belong to,

Been waiting for long, at least now open the doors.

Sunday, February 2, 2014

अदा

सुनहरी नर्म धूप में भीगी
सुरमई घटाओं में पोशीदा

अपने बाल न बाँधा करो।

Awash in the soft golden sun,
Wrapped in inky kohl clouds,

Please, don't knot your hair.

Saturday, February 1, 2014

झूठ

बेशुमार मुखौटों की यह अलमारी है
हर रोज़ इक नया झूठ है पहनने को

बेनक़ाब इक लौता सच हो तुम मेरा।

Innumerable masks in this closet,
A new one to wear, day after day,

My only truth sans any mask, you.