Tuesday, January 31, 2017

रिहाई

हर गुज़रते पल के साथ, घटती है उम्र
हर साँस एक सलाख और जोड़ देती है

कब जिस्म रूह की कैद से रिहा होगा?

Every passing moment deducts from the age,
Every intake of breath adds a bar to the cell,

When'd the body be free of the soul's prison?

Friday, January 20, 2017

फ़ासला

जो मुक़्क़मल हो तो ख़ुशी से छलक जाते हैं
ग़र नाक़ामयाब तो सब्र तोड़कर बह जाते हैं

हर्फ़ भर का फ़ासला है इश्क़ और अश्क़ में। 

हावी

कई ऐब हैं, हैं ख़ामियाँ भी चंद बड़ी-छोटी
और फितरत पर भी फितूर हावी रहता है

कुदरत ने मुझे जाने किसके लिए चुना है?

Have vices a lot, many shortcomings too big and small
Even my nature is eclipsed by my quirks, eccentricities

Wonder whom will this Cosmos choose me for finally?

Thursday, January 19, 2017

वफ़ा

दोनों सिरों से खिंचते-खिंचते तार तार हो गई है रस्सी
खुद से वफ़ा ख़ुदग़र्ज़ी लगती है, अपनों से वफ़ा धोख़ा

क्यों बाँध रखा है साँसों ने इस थके जिस्म-ओ-ज़हन को?

Pulled apart from either ends, the rope is all threadbare
True to self feels selfish, true to well wishers a betrayal

Why do the breaths still hold back this tired body & soul?

कुछ भी नहीं

ऐसा कुछ भी नहीं जिसे छूँ लूँ, जो नज़र आए
जिस्म को उनके होने का, फिर भी एहसास है

क्यों मेरा वुजूद तुम्हारे ख़याल से ख़ाली नहीं?

Nothing which I can touch, nor anything visible,
My being nevertheless, still feels their presence,

Why my existence isn't empty of Your thoughts?

Wednesday, January 4, 2017

गैरहाज़िरी

सियाही को नज़्मों की ज़िद है
क़ाग़ज़ को दास्ताँ का इंतज़ार

तुम्हारे न रहते, सब कोरा है।

The ink insists upon verses,
The paper waits for stories,

In your absence, all's blank.