Saturday, August 30, 2014

कनू

हाथ से फिसल रही है तेज़ी से रेत
उम्र के बिखरे कतरे गुम हो रहे हैं

फिर एक बार कहके 'कनू' पुकारो।

The sands slip fast through the grip,
Scattered slivers of life, getting lost,

Please call me 'Kanu' one more time.

क़ाफ़िये

क़ाफ़िये मिल गए हैं आख़िर
मेरी ढूँढती तनहा नज़्मों को

बोलती भी कितना शरीर हो।

My yearning lonely verses,
Have finally found rhymes,

So playful are your words.

क़ाफ़िये- rhymes; शरीर- naughty

दिलचस्पी

बचपन की दिलचस्पी में सीखी
बड़ा अच्छा लगता है आजकल

भुर्जी बनाई है पनीर की, परोसूँ?


Friday, August 29, 2014

चलो

तब दो ही तो थे ये क़दम
उस रोज़ फिर वे चार हुए

तुम साथ मेरे चलती रहो।

There used to be just these two feet,
And then, there were four that day,

Please keep walking alongside me.

छुअन

रौशनी से, कुनकुनी गर्माहट से
उस दूर के सूरज का है एहसास

बिन छुँए भी मुझे छुँआ तुमने।

By the light and the warmth,
One can feel the distant sun,

Not touched me, yet you have.

हाज़िरी

हसीं झाँसा सा होता है हरबार यहीं हाज़िरी का
लफ़्ज़ों से तस्वीरों से जब भी गुज़रना होता है

तुम पास नहीं पर कोई तुमसा मेरे क़रीब नहीं।

Always a beautiful illusion of a presence here,
Everytime as I go through pictures and words,

You might not be near but none's closer either.

Thursday, August 28, 2014

बस एक

चाँद है धरती का एक अकेला
है चाँदनी उसकी एक अकेली

कोई और कभी नहीं, बस तुम।

The earth has only one moon,
Its moonlight, only of its own,

No one else ever but only you.

ख़त

ज़र्द पड़ते पन्नों की इक खाली पुरानी नोटबुक
काली चटक सियाही और बस वो फाउंटेन पेन

उन दिनों बड़ी उम्मीद हुआ करती थी ख़तों की।

An empty old notebook of yellowing pages,
Jet black ink and just that old fountain pen,

Used to be such hope for letters those days.




Wednesday, August 27, 2014

एक अकेली

और दूजा नहीं कोई ताज महल जहाँ में
न विंची की लीसा न गुलज़ार की नज़्में

एक अकेली ही हो अपनी तरह की तुम।

Taj, Vinci's Lisa 
Gulzar's Poems

Sui Generis, You.

Tuesday, August 26, 2014

ख़र्च

साँसें ख़र्च होने को हैं सारी
बस इक आखिरी ख़्वाहिश

कोई और नहीं, सिर्फ तुम।

Breaths almost Fully Spent,
Dying Wish, no one but You.

तुम्हारा

कुछ रोज़ की छोटी छोटी बातें हैं और कुछ कभी कभी की
मौसमों सी होतीं हैं ख़ुशियाँ अब बदले न जाने कब बदले 

आवाज़, बातें, आँखें, हँसी, मुस्कान और तुम्हारा लिखा।

As Fleeting as the Weather, Moments of Happiness,
Some Everyday Littles Few Rares but All, from You.



 

Monday, August 11, 2014

बातें

कुछ किस्से ज़ुबानी नहीं हुआ करते
हर कहानि सुनने के लिए नहीं होती

कितना कुछ कहती हैं आँखें तुम्हारी।

Stories Unsaid Unheard
Expressed with the Eyes

चढ़ती उतरती

काठ पत्त्थर की चंद सीमेंट लोहे की भी
लगातार चढ़ती उतरती वो सीढ़ियाँ हैं

मैं हौले से गुनगुनाता हूँ, तुम सो जाना।

Climbing Alighting Stairs Ceaseless
Rest Asleep as I Hum you a Lullaby

Saturday, August 9, 2014

रेतघड़ी

कैद हैं लम्हे रेतघड़ी की दो शीशे की कीपों में
बचते नहीं, कतरा कतरा सब फिसल जाते हैं 

तुम्हारा साथ रहे, जब मेरी साँसें आज़ाद हो। 

Moments trapped within the two funnels of the sandglass,
Never do remain; grain after grain each one slides down,

All I wish for is, you by my side when my breaths liberate.

कीप- funnel

खिड़की पर बैठे

सूरज हौले हौले आसमान से उतर रहा था
दिन समेटे कहानियाँ घर को लौट रहीं थीं

वो शाम खिड़की पर बैठे तुम लिख रही थी।

The sun exhausted, was gingerly stepping down the sky,
Wrapping up the day, stories were returning back home,

That evening you were writing sitting upon the window.

हवा

हवा किसी ने देखि तो नहीं है कभी मगर 
जिस्म में समाए तो, ज़िन्दगी दिखती है

बंद आँखों से, तुम्हे देखते गुज़री है रात। 

Watched You through the Night, Eyes Closed,
Like the Life seen in the Invisible Breath of Air.

जाड़े की छुट्टी

धड़कने कुनकुनी सी हैं
साँसों में चाय की महक

जाड़े की छुट्टी की सुबह।

Warming heartbeats,
Tea fragrant breaths,

Off winter mornings.

Friday, August 8, 2014

मिज़ाज

मौसम न जाने इस तरह का क्यों है
जानता नहीं खुद भी अपने मिज़ाज

बारिश थमी है, आओ ज़रा टहल आएं।

Confused Weather,
Unaware of Itself.

कश्ती

भँवर में डोल रही है काग़ज़ की कश्ती
उभरे या डूबे वुजूद तो पानी से है उसका

बहुत सी बातें हैं बाक़ी हमारे बीच अब भी।

Only Water completes the Existence of even 
A mere Paperboat within a Spinning Vortex;
There's More beyond just Sailing or Sinking.

बोसा

अर्सों बाद वो रौशन सी रात थी
गाल पे चाँद का हल्का सा बोसा

फ़ोन आया था तुम्हारा उस रोज़।

Like the Moon's Phantom Kiss,
Your Voice that Luminous Night.

हाथ दोगी?

कुछ रोज़ पहले लिखा था वक़्त पर
पुल है अपना-अपना, सब ग़ुज़रते हैं  

चला नहीं जाता अब, ज़रा हाथ दोगी?

Time as a Bridge, Each walks it's Own
At my Tired End now, lend me a Hand?

गश्त

पानी बहता था कभी कब का सूख गया 
बचा नमक जम गया है, आँखें जलती हैं

गश्त में रहूँगा तुम्हारी वापसी की राह पर।

Just Salt remains in Dry Burning Eyes,
Vigilant on the Path of Your Return

Thursday, August 7, 2014

साथ

नज़रें ऊंची, उड़ान फ़िरदौसी है
फ़लक तो फिर भी दीखता है 

रूह मेरी हमेशा है साथ तुम्हारे।

Vision of Heavenward Flight, 
Beyond mere Visible Skies
My Spirit, the Wind under your Wings,

फ़िरदौसी- colour of heavens ie a brilliant blue; here- beyond the sky ie touching the heavens; फ़लक- sky

और

कतरा कतरा साहिल लहरों में समा जाता है
जब वो आए, कुछ पल और रुक जाए उसमे

मेरा सब तो तुम्हारा है, सोचता हूँ क्या दूँ तुम्हे?

Sands Give themselves to the Waves, and grain
Wonder what to Give when All of me is Yours.

ग़ुज़र

वापिस लपेट रहा है माँजा वो जिसकी थी
आसमाँ में पतंग, वक़्त शायद इतना ही

ग़ुज़र रहा हूँ जो मैं, क्या तुम्हे याद रहूँगा?

The Kite, out of Time, 
Reeled back off the Sky.
Will it find Remembrance?

सुरीला

जाड़े की कच्ची धुप की चहक
ठन्डे बरसते सावन की कूक

बड़ा सुरीला नाम है तुम्हारा। 

Birdsongs of Young Winter Dawns, 
Cooling August Rains- Your Name.

Wednesday, August 6, 2014

कब

इक तस्वीर लिखी है
रंगी हुई इक नज़्म में

फिर कब देखूंगा तुम्हे?

Painting Penned, Painted Poem
You.

सराब

दूरियाँ घटतीं नहीं दिखती, इक सराब सा है
अंत का झाँसा भर है सफर ख़त्म नहीं होता

कस के थाम लो, थक गया हूँ, गिर न जाऊँ।

Chasing a Mirage, Illusion of End
Hold me Tight, lest I Fall Tired.

सराब-Mirage

आओ तो

हो क़लम की या छपाई की ही
क़ाग़ज़ का वुजूद है सियाही से

तुम आओ तो मकान घर होगा।

Paper's Worth is when with Ink
House is Home when with You

Tuesday, August 5, 2014

जो तब था

उँगलियाँ बातें करते न थकती थी
ज़ुबान नहीं कीबोर्ड बोला करती थी

आज भी वही हूँ जाना, जो तब था।

Tireless Keyboard Conversations
Am as Speechless as I was Then

लफ्ज़

दिली सच्चाई
रूहानी रिश्ते

लफ्ज़ तुम्हारे।

Honest Heart
Bond of Souls

Your Words.

लोरी

थकी जागती आँखों में रात रोज़ सुलगती रहती है
धुएँ में कभी सब घुटता है कभी सुन्न पड़ जाता है 

मुसकुराते पुकारना मुझे, अर्सा हो गया लोरी सुने।

Nights keep Burning in Numb Breathless Eyes
Call me with a Smile, been long since a Lullaby