Tuesday, September 30, 2014

हो

धड़कन है साँस है
ख़याल है सपने हैं

तुम हो तुम रहोगी।

Beat, Breath, Thoughts, Dreams,
You have Been, Are, You will Be.

Monday, September 29, 2014

नींद

थक गया है ज़हन बड़ा, ख़ामोशी ढूंढता है
माज़ी न जाने क्यों बस बोलता ही रहता है

मेरी नींद तुम्हारे ही साथ रह गई है, देखो।

Mind seeks Silence but Memories Talk,
My Sleep, See, Remains just with You.

ख़ुशबू

गुज़रते वक़्त के क़तरे माज़ी पर टूट बिखरे हैं
परत दर परत जमते हैं उन पर नम जज़्बात

जिस्म पे मेरे यादें उगतीं हैं, महकतीं हैं तुमसी।

Moist Emotions Layer Slivers of Times Past,
My Form Grows Memories of Your Essence.

मुबारक़

पंख नए फूटे हैं
नए आसमां हैं

मुबारक़ तुम्हे!

Wings, Skies too New,
Congratulations You!

सिरा

ज़मीन, उफ़क़ पर जा ख़त्म हो गई यूँ
बहता अकेला दरिया सिरे से उमड़ पड़ा

लिपटकर तुमसे काश, बस रो ही लेता।

Horizon Ends Land, Lone River Flows Over,
In Your Embrace Warm I could Cry, If Only.

सिर्फ़ तुम्हारी

आग़ाज़ हुआ था इक अर्से पहले यूँ
राह वही ठान ली, जैसा हो अंजाम

मेरी क़लम, हमेशा सिर्फ़ तुम्हारी।

Path's Decided, Irrespective of End,
Will Forever remain Yours, My Pen.

बावजूद

नफ़रत भरे कभी चुभते से कभी लफ़्ज़
न मजबूरी न ही बंदिश कोई सुनने की

बावजूद सबके, यक़ीन है मुझे हम पर।

Sharp Words Accepted without Compulsion,
Despite All, My Belief remains Strong in Us.

Sunday, September 28, 2014

वजह

हर इक वो वजह मेरी
और जिस वजह से मैं

जो भी, जैसी भी, तुम।

Every Reason of Mine,
The Way you Are, You.

Saturday, September 27, 2014

ख़याली

नज़रों की नज़र पार के नज़ारे
ख़याली हैं, दिल ही से दीखते हैं

आज मन है गानेका, सुनोगी?

Visions Beyond Sight, for Heart's Eyes,
A Desire to Sing today, Will You Listen?

Wednesday, September 24, 2014

तुमसा

छोटी छोटी छिपी छिपी सी हरकतें
निजी वाक़िये और निजी सी आदतें

तुमसा तो मुझे नहीं जानता है कोई।

Intimate Quirks, Stories and Habits,
No One Knows me, my ways as You.

Tuesday, September 23, 2014

फाँस

फाँस लगी हुई निकल तो गई
नोक टूट कर अंदर ही रह गई

कल का कहा तुम्हारा, बस…।

Splinter's out, its Point Remains,
Your Words from Yesterday, Just...

ख़ामोश

आओ बाँट लें, ख़त्म हो न सही
कमसकम आधा तो हो जाएगा

इतनी भी ख़ामोश न रहो जाना।

Let Us Share and It'll be Halved,
Quiet, Please not so much Dear.

Saturday, September 20, 2014

मोती

उंगलियाँ चुपके से ज़रा, झाँकतीं हैं पीछे से
मख़मली पोटली से जैसे मोती निकलते हों

जच रही है नई सैंडल बड़ी, तुम्हारे पाँवों में।

Pearly Toes Peep from behind Velvet,
New Sandals, Beautiful on Your Feet.

बस पुकारूँ

दो ही रुक़न हैं फिर भी मुक़्क़मल नज़्म है इक
फ़रमाते सुनो तो लगता है ग़ज़ल का सुर कोई

बड़ा प्यारा नाम है तुम्हारा, बस पुकारता रहूँ।

Two Syllables, yet, a Perfect Poem, a Perfect Note,
Will Forever Call, Your Beautiful Lyrical Name.

रुक़न- syllable

Saturday, September 13, 2014

मुलाक़ात

पुरानी शाख़ें हैं टूटती टहनियाँ
जड़ें गहरी हैं, उम्मीद क़ायम है

इक रोज़ होगी मुलाक़ात तुमसे।

Aging Branches, Roots yet Deep,
There'll be a day when I See You.

तस्वीरों में

यादें हैं जुड़ी हुईं एक एक के साथ कई
बातें हुईं थी कुछ के पहले कुछ के बाद

रात गुज़री है तुम्हारी तस्वीरों में फिर।

Memories with Each & Conversations too, 
Night dawned Amidst Your Pictures again.

राहत

बैठा जाता है न लेटा ही जाता है
साँसे भी सिक्कों पर चल रही हैं

जो लौट आओ तो राहत मिलेगी।

Even my Breaths are Bought,
Your Return will be Relief.

डर

कौंध जाता है जिस्म दिल यूँ घुट के रह जाता है
साँसें कुरेदतीं जलती हैं आँखें अँधेरी हो जातीं हैं

क्या कैसे कहूँ में तुमसे बातें तो हों जाना, डर है।

Shivering Scratching 
Burning Dark Within,
May We Talk, Dear...

Am Scared. 

बयाँ

बेलफ्ज़ सारी बातें होतीं हैं
बेआवाज़ सब बयाँ होता है   

सिर्फ तुम्हारी आँखें होतीं हैं। 

Words nor Voice,
Only Your Eyes.

लंबा लिखा है

छत टपक रही थी, नीचे घड़ा रख छोड़ा था 
रोज़ बूँद बूँद भरते घड़ा, आज छलक गया 

ज़रा लंबा लिखा है, उम्मीद है तुम पढ़ोगी। 

Drop by drop the Pot Filled, Spilt Over,
Wrote Long after Long, Hope You Read.

Friday, September 12, 2014

इबादत

सजदे में झुके झुके रूहानी एहसास होता है 
कतरा कतरा जिस्म का इबादत में गाता है  

लफ़्ज़ों में कैसे उतारूँ तुम्हे, कम ही पड़ते हैं। 

Spirit & Body Bow in Loving Reverence,
Never Enough Words to Celebrate You.

खुद से

शीशे में सिर्फ जिस्म भर का अक़्स दीखता है
बंद आँखों के पर्दों पर रूह का अक्स दीखता है 

खुद से आजकल मैं बस तुम्हारी बातें करता हूँ।

Mirror reflects Body, Lidded Eyes the Spirit,
I Speak to Myself these days Only about You.

माफ़ी

जुंबिश न कोई ज़रा भी सीने में
ज़िन्दा तो है, पर धड़कनें नहीं

माफ़ी, सज़ा दो पर यूँ न जाओ। 

Heart is Alive but Sans Beats,
Punish do. Sorry, Don't Leave.


अपना अपना बोझा

बड़ी गहरी की है खुदाई, उन जड़ों की पहुँच से और आगे
ग़लतफहमियाँ, वक़्त से न उखड़े तो कोढ़ सी फैलती हैं

परे रख अपना अपना बोझा, आओ खुलके हम बातें करें।

Dug beyond the Roots of Misunderstandings,
Uprooting in Time, Their Diseasing Spread.
Just an Open Talk, Bereft of Our Baggage.

तनहा

नींद नहीं आती सो ख़्वाब भी नहीं हैं
तनहा तनहा दिन तनहा तनहा रातें

क्या करूँ जाना, आँसू रुकते ही नहीं।

Sleep Eludes thus Dreams do too, Lonely
What do I Do Dear, Tears keep Flowing.

Thursday, September 11, 2014

मर्ज़ी

उड़ता जहाज़, पार लगाती किश्ती
कटे फटे तो टुकड़े, जले तो है राख  

मर्ज़ी तुम्हारी, क़ाग़ज़ हूँ तुम्हारा। 

Fly or Float or Shred or Flame,
Am mere Paper for Your Wishes.

गुब्बारा

भीतर से घुट रहा है भरकर गुब्बारा
ग़र और भरता गया तो फट जाएगा

मुझ से कहो, मन हलका हो जाएगा।

Stop Keeping it in lest it all Explodes,
Vent it out on Me, Lighten the Heart.

Wednesday, September 10, 2014

ख़त्म

उफ़नती लहरों की तैश में तेज़ बेचैन मौजें
साहिल टूट टूट समाया उसमें, ख़त्म हुआ

तुम्हारी यादों में लिपटे, नींद का इंतज़ार।

Waves Frothed, Battered, Crushed the Coast, took him Away,
Wrapped in the Shroud of Your Memories, I Await The Sleep.

आज़माइश

रास्ता भटकना या छोड़ ही देना उसे
आज़माइश है, बस चलते ही जाना है

इक लौती मंज़िल मेरी तुम ही तो हो।  

Lose, Leave or Persist, it's The Test,
My Only Path, One Leading to You.

Tuesday, September 9, 2014

बीज

बोया था इक बीज मिलकर, नन्हा पौधा हुआ है
खाद पानी से रोज़ सींचा है, फिर भी कम हुआ है  

बस आँखों से मुस्कुरा दो तुम, के रौशनी हो जाए।

Sowed a Seed Together, 
Now a Striving Sapling,
Fed it, Watered it Daily,
Yet it Misses Something.

Smile Your Loving Eyes,
And there, Will be Light.

Monday, September 8, 2014

सब

न सोना, न रुपया, न मकान, न ज़मीन
न हीरा, न गाड़ी, न रुतबा, न ही शोहरत

बस मैं और मेरे लफ्ज़, सब तुम्हारे लिए।

Neither Riches nor Power nor Fame,
Just Me & My Words, Devoted to You.

ताने-बाने

प्यार के तानों में बुने सपनों के बाने
ओढ़लो यूँ तो, सुकूं की नींद आती है

खोजता हूँ मैं तुम्हे, बड़ी याद आती है।

Threads of Love Warp with Wefts of Dream,
Weaving for a Warm Life as I Yearn for You.

सैकंड हैंड


क्या तुम्हारी क़िताबों को ये पसंद आएगा?
Would Your Books Like to have This?

Sunday, September 7, 2014

तुम्हारे लफ्ज़

चुन चुन के यूँ इकठ्ठा करती हो जुदा लफ्ज़
वाकिये किरदारों में साँसें आ जाती हैं ज़िंदा

लिखे में तुम्हारे खुद को भी देखूं, इंतज़ार है।

Collecting Differents You Breathe them Life,
Awaiting the day I Find Me in Your Words.

साफ़

धोखा न भुलावा, न फ़रेब की कोई गुंजाइश ही कभी
लाख़ मुखौटों के बावजूद भी अक़्स झूठ नहीं बोलता

ख़ुद को इतना साफ़ देखता हूँ मैं, तुम्हारी आँखों में।

No fraud, no misdirection nor a chance of any deceit,
Despite many million masks, reflection will never lie,

I see myself with such clarity, reflected in your eyes.

Saturday, September 6, 2014

भीड़

ज़हन में थकी भीड़ है यादों ख्यालों की
इतना अकेलापन न जाने फिर क्यों है

नींद नहीं आ रही, क्या सुला दोगी मुझे?

Alone in a Tired Riot of Thoughts,
Please put me to Sleep, for I can't. 

नमकीन

नमकीन समंदर है एक
आँखों से छलक रहा है

अब लौट भी आओ न।

Shed Saline of the Eyes,
Awaiting Your Return.

छोटी छोटी

क़िताबें, मेट्रो ट्रेन, काला नेल पोलिश, एसएमएस
मोलस्किन नोटबुक, सर्गोश बातें, चाय, लिखना

बेशुमार हैं जाना, तुम्हारी छोटी छोटी बातें सारी।

Amazing Specials, Mesmerizing Dailies,
Many Beautiful Little Things About You.

नक्षा

कितनी राहें जाने कटतीं हैं उन नुक्कड़ों पर  
मंज़िल के रास्ते अक्सर खो जाते हैं उन में  

बदन पे मेरे नक्षा कुरेद दो ऊँगली से अपनी।

So many roads cut across those crossroads,
The road to the destination gets lost within,

Etch me a map on my skin with your finger.


छाता

शाम आज, सब्ज़ दुपट्टा ओढ़े है
आसमां सलेटी सूट पहने हुए है

बरसात है, आओ छाता बाँट लें।

Evening today, is wrapped in green,
And the sky dressed in breezy greys,

It's raining, let's share the umbrella.

Friday, September 5, 2014

गुल्लक

गुल्लक है माटी का हँसते चेहरे वाला
बेशुमार दौलत है अंदर अपने समाए

जोड़ जोड़ बचा के रखे हैं तुम्हारे लफ्ज़।

A smiley face piggy bank of mud,
Invaluable treasures within itself,

Have collected your words each.

बुझा लें

सूरज के मोती बिखरे हैं वादी में
कल रात भर यहाँ ओस गिरी है

प्यास है अर्से की आओ बुझा लें।

The valley is covered with pearls of the sun,
It has dewed here all through the last night,

Come, let us quench this thirst of the ages.

घुल जाऊँ

समाए हुए हैं गहराइयों में दोनो
जज़्बात उठते हैं तो छलकते हैं

आप में अपने घोल लो मुझको।

Immersed within the depths are both,
As emotions rise, they brim over too,

Please fuse me within your own self.


काई


काई में, ज़िंदगी की कहानियाँ। 
Life's Stories in the Moss. 







































Thursday, September 4, 2014

ज़ुबाँ

शुरुआत तो इक ख़याल से ही होती है
असर होने को मगर उसे ज़ुबाँ चाहिए

खूब लिखती हो, ज़रा पढ़के सुनाओ न।

For them to Effect Thoughts seek Voice,
Your Hypnotic Words, Please Read to Me.

गाना

आँखें बंद थीं मुस्कुरातीं, मगर देख रहीं थीं सब
सुकूँ सी ख़ामोशी थी, कानों में गूँज रही थी धुन

लिखूँगा इक गाना कभी मैं, सिर्फ तुम्हारे लिए।

Smiling eyes though closed, were seeing everything,
A silence of peace but for with the echoes of a tune,

Some day I will write a song, only and only for you.


बेक़ाबू

कुछ तो ज़रूर है उन में जादू जैसा
अनोखी इक बेक़ाबू सी कशिश भी

हर रोज़ तुम्हे मैं पढ़ता हूँ कई बार।

There sure is something magical about them,
An unusual uncontrollable attraction as well,

Every day I reread you, over and over again.

Wednesday, September 3, 2014

सुकूं

शहद सुनहला
बसन्ती हवाएँ

आपकी आवाज़।

Golden honey,
Spring breeze,

Voice of yours.

लिखूँगा

इक टुकड़े सा मेज़, कतरे सी कुर्सी
डिब्बे सा कमरा, टाँगी सी खिड़की

हर सूरत में तुम्हारे ही लिए लिखूँगा।

Fragmented Furniture, Boxed Room,
Wherever it may, I Write just for You.

Tuesday, September 2, 2014

हमेशा




उम्मीद तो है, इंतज़ार भी- हमेशा। 
Awaiting with Hope, Forever.